हमारे बारे में
। सर्वोदय (मौहल्ला समिति) के द्वारा ही सम्भव हो सकता है ।
दोस्तों आज़ादी के मायने समय व परिवेष के साथ हमेशा (सदैव) बदलते रहे हैं । दोस्तों देश को आज़ाद हुए आज लगभग 7 दशक हो गये हैं । देश ने इस बीच कई युद्ध लड़े और कई क्रान्तियाँ कर देश को प्रगति का रास्ता दिखाया परन्तु एक क्रान्ति जिसका स्वप्न सतयुग से देखा जाता रहा है जो आज तक भी पूरा नहीं हो पाया है जिसका स्वप्न महात्मा गाँधी जी ने भी देखा था परन्तु उनका भी स्वप्न- स्वप्न ही रह गया पूर्ण नहीं हो पाया ।