• info@sarvodayaa.com
  • (+91) 8218185969
  • (+91) 8218185969
Thumb

नशा मुक्ति क्रान्ति

देश के कितने ही राज्यों के युवा नशे की लत के कारण बर्बादी के कगार पर है यह किसी से छुपा नहीं है । इस तनाव भरी ज़िन्दगी में राहत के दो पल लेकर आने वाला नशा कब आपके नर्वस सिस्टम को बेकार कर और आपके दिमाग़ को नशे का आदि बना देता है यह युवाओं को तब अहसास होता है जब वे नशे के कारण अपने रिश्ते-नातों की बली चढ़ा चुके होते हैं और अपना सारा धन बर्बाद कर नशा करने के लिये अपराध का रास्ता अपनाना शुरू कर देते हैं । शुरू में अपने बच्चे की छोटी-मोटी गलतियों पर पर्दा डालने वाली माँ  भी अपने आपको को ठगा सा महसूस करती है और लोगों के ताने सुनने के अलावा कुछ नहीं कर पाती,  नशा एक ऐसी बीमारी है जो पूरे के पूरे खानदान को तबाह व बर्बाद कर देती है । देश को बचाना है तो देश के युवाओं को, देश की आने वाली पीढ़ी को इस नशे की लत से बचाना होगा । नशा नशा होता है । वह छोटा या बड़ा नहीं होता, वह कम या ज़्यादा नहीं होता । वह अच्छी क्वालिटी व बुरी क्वालिटी का नही होता । स्पष्ट है कि या तो आप नशा करते हैं या आप नशा नहीं करते । सर्वोदय देश व समाज को नशा मुक्त करना चाहता है जिसके लिए नशा मुक्ति क्रान्ति की सख्त आवश्यकता है ।