• info@sarvodayaa.com
  • (+91) 8218185969
  • (+91) 8218185969
Thumb

विद्धुत व संचार क्रान्ति

वैसे यह विषय सर्वोदय मौहल्ला समिति के आकार से बड़ा है जिसकी ज़िम्मेदारी पूर्णतः भारत सरकार या देश की सरकार पर होनी चाहिए । लेकिन इसमें भी कुछ पहलू ऐसे हैं जो सरकार की सहायता से सर्वोदय के द्वारा मौहल्लों से किये जा सकते हैं । बिजली आज प्रत्येक व्यक्ति की ज़रूरत है बिना बिजली जीवन बेकार नज़र आता है । सरकार के प्रयासों के पश्चात भी शहरों में 24 घन्टे बिजली प्राप्त नहीं हो पा रही है । गाँवों की तो फिर बात ही क्या करना । देश में ग़रीबी का आलम यह है कि ग़रीबी रेखा से नीचे के लोग बिजली का बिल देने की स्थिति में नहीं हैं । वे ज़रूरत पड़ने पर खुले तारों पर कटिया डालकर अपने घर रोशन करते हैं और ज़रूरी काम काज निपटाते हैं । ऐसे लोगों तक बिजली पहुंचना अति आवश्यक है तो सर्वोदय सरकार द्वारा सौर उर्जा के सिस्टम को लगाकर बिजली उत्पादन व अधिक उत्पादन किये जाने पर बिजली की बिक्री का प्रावधान कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी । साथ ही घरों, सड़कों व दफ्तरों में बिजली की बर्बादी को लेकर मुहीम चलाएगी जिससे बिजली को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा । सर्वोदय अपने यहाँ गाँवों में मौहल्लों को सरकार को सौर उर्जा के बड़े प्लान्ट लगाने के लिए माहौल उपलब्ध कराने में मदद करेगी । जिससे जल्द से जल्द बिजली की समस्या पर विजय हासिल की जा सके । 200 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया कराने की दिल्ली सरकार की योजना का लाभ ग़रीब लोगों को मिलता नज़र आ रहा है ये आप सरकार का सराहनीय क़दम है ।